ज़िन्दगी बस एक मोह माया हैं दोस्त!
Read 100s of Best Shayari Whatsapp Status in Hindi About Love, Sad, Funny and Shayari Quotes for Whatsapp and download Shayari images and Videos.
ज़िन्दगी बस एक मोह माया हैं दोस्त!
तेरी पहचान भी न खो जाए कही, इतने चेहरे ना बदल थोड़ी सी शोहरत के लिए !!
मेरी यादों की कश्ती उस समुन्दर में तैरती है, जहाँ पानी सिर्फ और सिर्फ मेरी पलकों का होता है !!
धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है; ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है; तेरी सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नही देता; हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है।
बग़ैर जिसके एक पल भी गुज़ारा नहीं होता, सितम देखिये वही शख़्स हमारा नहीं होता !!
उन लोगों का क्या हुआ होगा; जिनको मेरी तरह ग़म ने मारा होगा; किनारे पर खड़े लोग क्या जाने; डूबने वाले ने किस-किस को पुकारा होगा।
जो व्यस्त थे वो व्यस्त ही निकले, वक्त पर फ़ालतू लोग ही काम आये।
मैंने पूछा उनसे, भुला दिया मुझको कैसे..? चुटकियाँ बजा के वो बोली…ऐसे, ऐसे, ऐसे
“अच्छा हुआ तुमने ठुकरा दिया मोहब्बत चाइये थी, तुम्हारा एहसान नहीं ।”
नाकाम मोहब्बत भी बड़े काम की होती है दोस्तों, दिल मिले ना मिले पर इलज़ाम जरुर मिल जाता है !!
चलो माना की हमें प्यार का इजहार करना नहीं आता जज़्बात ना समझ सको इतने नादान तो तुम भी नहीं !!
कांटो सी चुभती है तन्हाई, अंगारों सी सुलगती है तन्हाई, कोई आ कर हम दोनों को ज़रा हँसा दे, मैं रोता हूँ तो रोने लगती है तन्हाई..
कभी उसने भी हमें चाहत का पैगाम लिखा था, सब कुछ उसने अपना हमारे नाम लिखा था, सुना हैं आज उनको हमारे जिक्र से भी नफ़रत है, जिसने कभी अपने दिल पर हमारा नाम लिखा थ
हीरो मरने के बाद स्वर्ग जाता है, और विलन जीते जी स्वर्ग पाता है !!
चाँद तारो से रात जगमगाने लगी, फूलों की खुशबू से दुनिया महकने लगी, सो जाइये रात हो गयी है काफी, निंदिया रानी भी आपको देखने है आने लगी
तन्हा होने के लिए भी तुम्हारा होना तो जरूरी है।
प्रेम तुम्हें मिटा देता है, फिर तन्हा होने वाला ही नहीं रह जाता।।
कोई समझता नही मुझे ये समझ आता है
लेकिन समझ के भी नासमझ हो जाना
सच मे यार! ये दिल उस हर वक़्त टूट जाता है!!💔💔
चाँद से मोहब्ब्त है मुझे ,
शायद इसिलए
"ज़िंदगी को अंधियारा ही मुक़म्मल है ।"
पुछते है एक ही सवाल हम
क्या इतने बुरे हैं हम
कि सह रहे हैं इतने गम
इक तेरी ही फिक्र हर वक्त मुझे सताती रही,
कोई याद आये न आये तू हर लम्हे में याद आती रही,
बजा फरमाया था तूने की भूल जाऊँ मैं तुमको,
पर बन के मीठा एहसास तू हर पल में ख्याल आती रही।
Status4Whatsapp © 2019-2020 | Privacy Policy | Sitemap